7 हजार 642 यूनिट रक्तदान, नीमच जिले का नाम वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज

नीमच ।  जिले की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने तथा “मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के तहत शनिवार को जिले में 34 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इसमें 7 हजार 642 महिला-पुरुषों ने रक्तदान किया। सर्वाधिक रक्तदान जावद में 2 हजार 761 यूनिट जबकि मनासा में 2 हजार 518 और नीमच में 2 हजार 363 यूनिट रक्तदान किया। कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में शहीदों को समर्पित इन रक्तदान शिविरों में रक्तदान कर नीमच जिले ने इतिहास रच दिया।
एक दिन में सर्वाधिक 7 हजार 642 यूनिट रक्तदान कर नीमच जिले का नाम वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है।
इस उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर जैन ने नीमच जिले के सभी सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक टीम, प्रेस एवं मीडिया जगत के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, आम नागरिकों और रक्तदान दाताओं को दिया। शनिवार को रक्तदान शिविर का जिला स्तर पर शुभारंभ विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति चौपडा, पवन पाटीदार, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन, कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अमित कुमार तोलानी, एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा, एसडीएम डॉ. ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना सहित विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य की उपस्थित में हुआ।
जिले में 34 केंद्रों पर शहीदों के नाम समर्पित रक्तदान शिविरों में जिले के नागरिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। नीमच शहर में मुख्य रूप से व्यापारी संगठन केट , कृति सामाजिक संस्था, रोटरी क्लब पत्रकार संगठन, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, जिला प्रेस क्लब, पर्यावरण संकल्प संस्था , जावद में 2761, मनासा में 2518 नीमच में 2363 यूनिट किया गया।