लोटन भक्त महेश राव ब्यावरा से खामखेड़ा धाम 70 किमी लुढ़क कर यात्रा कर रहे

ब्यावरा । शहर में कुछ ऐसे भगवान भक्त पड़े हुए हैं जो अपनी मुरादो को पूरा करने के लिए लुडक कर भगवान तक पहुंचते हैं। सावन मास में यह भक्त और भगवान की पहचान है। नगर से राव समाज का एक युवा भक्त महेश राव मंगलवार को अंजनीलाल धाम से लुडक कर कामखेड़ा बालाजी धाम दरबार तक 70 किलो मीटर की यात्रा लुढ़क कर करेंगे। यह लुड़कन यात्रा प्रात: 10 बजे के दरम्यान श्रीअंजनीलाल मंदिर धाम से प्रारंभ हुई। जो नगर से मुख्य मार्ग से होते हुए खामखेड़ा धाम दरबार के लिए रवाना हुई। भक्त महेश राव की 70 कि.मी की यह प्रथम दुर्गम यात्रा है। श्री राव ब्यावरा के श्रीअंजनीलाल मंदिर, से रेलवे स्टेशन चाटा रोड से होकर गुजरे श्री खामखेड़ा बालाजी दरबार तक लुढ़कते हुए करीब 7 दिन में खामखेड़ा मंदिर दरबार धाम पहुंचेगे।