पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

 रुनिजा ।  आजादी के अमृत महोत्सव के भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के द्वारा 9 अगस्त को व देश और प्रदेश में मेरी माटी मेरा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत रुनिजा में मुख्य समारोह ग्राम पंचायत रूनिजा एवं विद्यालय परिवार के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों विद्यालय परिवार की उपस्थिति में विद्यालय के छात्र-छात्रोंं द्वारा गांव के प्रमुख मार्गो से वन्दे मातरम और भारत माता की जय कारों के साथ रैली निकाली गई रैली विद्यालय प्रांगण पहुंचने पर सरपंच ज्योति मईड़ा , उप सरपंच संजय परमार और संस्था के प्रभारी प्राचार्य गोपाल प्रजापत के द्वारा संयुक्त से ध्वजारोहणकर राष्ट्रगान गया गया।
इस अक्सर पर सरपंच ज्योति मईड़ा, उपसरपंच संजय प्रणार सरस्वती पूजन कर शीला फलम पट्टिका का लोकार्पण किया छात्र-छात्राओं व उपस्थित जनप्रतिनिधियों मेरी माटी मेरा अभिमान की अंतर्गत मिट्टी हाथ में लेकर शपथ ली गई और मिट्टी का कलर भरा गया । विद्यालय परिसर में लगभग 70, 75 विभिन्न प्रगति जाति के पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम उपस्थित भाटपचलाना के प्रभारी थाना प्रभारी सत्यम चौधरी एवं उनके स्टाफ के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्र और उपस्थित जनप्रतिनिधियों को नशा मुक्ति देहज प्रथा, बाल विवाह एवं आत्मरक्षा संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम के विधालय परिवार के अलावा सचिव राजाराम चौधरी, सहायक सचिव आनंदीलाल धाकड़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलका पुरोहित, तृप्ति सोलंकी, सुधा सोलंकी, सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र मईड़ा शरीफ शाह , संजय मेहता जहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन व्यायाम निर्देश डी.आर. खटोलिया ने किया आभार प्रदर्शन संस्था प्रभारी प्राचार्य गोपाल प्रजापत द्वारा व्यक्त किया गया। इसी प्रकार का एक समारोह पूर्वक कार्यक्रम ग्राम पंचायत गजनुखेड़ी के अंतर्गत मसवाड़िया धार के मुक्ति धाम में आयोजित किया गया सरपंच प्रतिनिधि कौटिल्य सिह राठौर द्वारा मुक्तिधाम में ध्वजारोहण किया गया। देश के अमर शहीदों को सगरधासिंम अर्पित कर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जीवन डोडिया, उपसरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद मालवीय, योगेश पुरोहित, कान्हा मालवीय, बंटी, प्रदीप गरवाल, हँसमुख पाटीदार, सचिव राजेंद्र भाबोर,सहायक सचिव अमजद पठान आदि उपस्थित थे।