ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग ही बिगाड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था : फ्रीगंज तीन बत्ती पर सिग्नल की टाइमिंग कम लग रहा है जाम

 

बिना प्लानिंग के टाइमिंग फ़ीड की गई इस कारण बिगड़ रही व्यवस्था

दो बार में निकल पाते हैं यहां से वाहन

उज्जैन। शहर के ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग ही ट्रैफिक बिगाड़ रही है। सबसे ज्यादा फ्रीगंज तीन बत्ती चौराहे पर हालत खराब है। यहां सिग्नल की टाइमिंग कम होने की वजह से जाम लगा रहता है अक्सर यहां से वाहन दो बार में निकल पा रहै है। इस चौराहे पर यातायात का दबाव अधिक होने के बाद भी यहां के सिग्नल का टाइमिंग नहीं बढ़ाया गया है बिना प्लानिंग के टाइमिंग फ़ीड की गई है, इससे स्थिति बिगड़ रही है और जाम लग रहा है। दरअसल शहर में ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग ट्रैफिक लोड के हिसाब से फ़ीड नहीं की गई है। कई प्वाइंट तो ऐसे हैं, जहां ट्रैफिक लोड ज्यादा है। लेकिन टाइमिंग कम है। वहीं कहीं ट्रैफिक लोड कम है तो टाइमिंग ज्यादा। इससे पीक समय में जाम के हालात बन रहे हैं। उदाहरण के लिए तीन बत्ती चौराहा पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को लिया जाए तो यहां नानाखेड़ा की ओर से फ्रीगंज और फ्रीगंज की ओर से नानाखेड़ा जाने वाला ट्रैफिक लोड अधिक है, जबकि यहां की टाइमिंग कम है। इस कारण यहां सुबह 11 से 1 और शाम 5 से 8 बजे के बीच सबसे ज्यादा जाम लगता है। कई बार तो यहां से दो बार में वाहन निकल पाते हैं।यही स्थिति चामुंडा माता चौराहा की है। यहां भी यातायात का दबाव अधिक है और सिग्नल का टाइमिंग कम है इसकी वजह से 2 बार में वाहन निकल पाते हैं।

सिग्नल की टाइमिंग को लेकर कोई प्रयास नहीं

ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग को लेकर अधिकारियों ने कोई प्रयास नहीं किए हैं। लोग यहां के सिग्नल को पार करने में बड़े कतराते हैं तीन बत्ती चौराहे पर शाम को हालात बहुत बदतर हो जाते हैं इंदौर रोड नानाखेड़ा तरफ से आने वाले वाहनों की सिग्नल पर लंबी कतार लग जाती है।