पुलिस लाइन में पांच कॉन्स्टेबल जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ाए, पांचों सस्पेंड
उज्जैन पांच पुलिसकर्मियों का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जो पुलिस विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है जो पुलिस जुआरियों को पकड़ती हैं वहीं अगर यह कार्य करने लग जाए तो इससे बड़ी क्या बात होगी। ऐसे ही 5 पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर दबिश देकर जुआ खेलते पकड़ा है। तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की है। बताया जाता है कि पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी और जब पुलिस ने वेरिफिकेशन कर गोपनीय कार्रवाई की तो यह दबिश के दौरान मौके से जुआ खेलते पकड़ाए। पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों की इस हरकत से विभाग भी शर्मसार हैं। देवास रोड स्थित डीआरपी लाइन में संचालित एसटीएफ कार्यालय के पास लंबे समय से जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा था। बैरक में रहने वाले एसएएफ के जवान यहां ड्यूटी के दौरान जुआ खेलते थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर पांच पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा जुआ खेलने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने वेरिफिकेशन कर गोपनीय रूप से दबिश दी। और पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा तथा नगद रुपए व ताशपत्ती जप्त की है। घटना के बाद संबंधित थाने में सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला के मामला संज्ञान में आने के बाद मामले में उन्होंने पांच दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मी महाकाल थाने आरक्षक मनीष राजपूत, जीवाजीगंज थाने में पदस्थ कृपाशंकर शर्मा, जितेंद्र शर्मा, माधव नगर थाने में पदस्थ सत्येंद्र परमार, पुलिस लाइन में पदस्थ राहुल होलकर है।