April 26, 2024

 इंदौर। की छात्रा वंशिका ने चार धाम यात्रा की विशाल पेंटिंग बनाई है..खास बात यह है कि वंशिका ने यूट्यूब देखकर और किताबें पढ़कर खुद ही पेंटिंग बनाने का अभियान की है..वंशिका की कला को देखते हुए उनके मामा ने इसके लिए पैसे जुटाए और फिर इंदौर की 19 साल की आर्टिस्ट वंशिका खत्री ने चार धाम की यात्रा को कैनवास पर उकेरकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। वंशिका ने पितृ पर्वत पर लगातार दो दिन पेंटिंग करके यह रिकार्ड बनाया है..इससे पहले सबसे लंबे कैनवास पर पेंटिंग करने का रिकार्ड उदयपुर के रवि सोनी के नाम पर था..वंशिका अभी बीकाम सेकंड ईयर में स्टडी कर रही हैं। वंशिका ने बताया कि उन्होंने कई तरह के आर्ट सीखे और सभी की बारिकियों को खुद ही डवलप किया। उन्हें बचपन से ही आर्ट का शौक था और धीर धीरे यूट्यूब और अन्य माध्यमों से वे इसमें महारथ हासिल करतीं गई। वंशिका क्ले, मेहंदी, ड्राइंग, पेंटिंग समेत कई आर्ट फार्म में काम करती हैं।
वंशिका ने बताया कि मां प्रीति खत्री ने उन्हें इसका आइडिया दिया। इसके बाद वे पूरी व्यवस्था के साथ चार दिन के लिए पितृ पर्वत पर पहुंचे। वहां पर वंशिका ने दो दिनों की मेहनत जिसमे सुबह 8 बजे से दुसरे दिन सुबह पांच बजे तक लगातार पेंटिंग बनाई।