April 26, 2024

सारंगपुर। पाटीदार समाज सेवा समिति एवं विवाह समिति के तत्वावधान में पाटीदार समाज का 36 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को संपन्ना हुआ। इसमें 11जोडे सात फेरे लेकर मंत्रोच्चार के साथ परिणय सूत्र में बंधे। समाज द्वारा साल में दो बार विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।
रविवार को पाटीदार समाज का 36 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन पाटीदार सेवा समिति कार्यालय तलेनी रोड पर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एआर पाटीदार एवं विवाह प्रभारी अजय पाटीदार के सानिध्य में संपन्ना हुआ। सारंगपुर में आयोजित हुए सम्मेलन में शाजापुर सहित उज्जैन, राजगढ, आगर जिले सहित अन्य शहरों के जोडे शामिल हुए। सम्मेलन में सुबह से चहल-पहल बनी रही। समिति द्वारा व्यवस्थाओं को काफी सराहा गया। सेवा समिति अध्यक्ष प्रो. एआर पाटीदार ने बताया की पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति के द्वारा वर्ष 2002 से लेकर 2023 के सम्मेलन तक 1183 के लगभग नवयुगल जोडो का विवाह संस्कार वैदिक पद्धति मंत्र उच्चारण के साथ करवाया जा चुका है। रविवार के विवाह में भी 11 जोडे वैवाहिक संस्कार में बांधे गए, जिन्हें भेंट स्वरूप गृहस्थ जीवन में उपयोगी बर्तन, पलंगपेटी, जेवरात आदि समान दिया गया। इस सम्मेलन से युवा युगल को एक वैवाहिक प्रमाण पत्र दिया गया। श्रीपाटीदार ने कहा कि सामूहिक विवाह के माध्यम से जहां समाज में एकजुटता आती है वही फिजूलखर्ची पर भी रोक लगती है।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं
विवाह सम्मेलन में भोजन व्यवस्था ग्राम कालूखेडा, सारंगपुर, खेडावद, मंगलाज, गांवडी, मंडौदा, कोलुखेडा, ढाकनी, पाडल्यामाता, कांचरि, चौकी बिलरामा केसमाज के कार्यकताओं के द्वारा सभी व्यवस्था में सहयोग किया गया। सारंगपुर महिला संगठन द्वारा महिलाओं के लिए भोजन व्यवस्था में सहयोग किया गया। चाय व्यवस्था राधेश्याम, मणि शंकर एवं ग्राम मंडोदा द्वारा द्वारा की गई। यातायात व्यवस्था नगर अध्यक्ष राजेश गोवा, बबलू भाई, दौलत भाई, जल व्यवस्था सतीश नाहर, संतोष नाहर, संजय कटारिया, रवि पाटीदार, मणि शंकर पाटीदार, नवीन पाटीदार, पाठपाला संस्कार व्यवस्था श्री सत्यनारायण गुरुजी एवं रमेश चंद्र नेताजी द्वारा कराया गया। सभी वर-वधू को पाटीदार हार्डवेयर शाजापुर द्वारा एक एक घडी सप्रेम भेंट की गई। कन्यादान की व्यवस्था राम गोपाल पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, कैलाश नारायण, देवी सिंह नाहर, टेंट व्यवस्था सुरेश पाटीदार, महेश पाटीदार, भारत पाटीदार, तरूण पाटीदार, जेपी मंडलोई, चंद्रप्रकाश सुनिल पाटीदार आदि सम्मेलन में उपस्थित थे। नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा द्वारा अतिथि के रुप में उपस्थित होकर कन्या दान राशि दी गई एवं सभी वधुओं को कन्यादान राशि वितरित की गई। समिति द्वारा सभी जोड़ों को किचन सेट एवं मंगलसूत्र दिया गया। सम्मेलन में आसपास के सभी समाजसेवियों ने बढ चढकर भाग लिया एवं आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम संचालन नंदकिशोर एवं अरविंद पाटीदार द्वारा किया गया। आभार तहसील अध्यक्ष महेश पाटीदार ने माना।