April 26, 2024

इंदौर। विजयनगर पुलिस ने आरोपी हेमंतसिंह परिहार और उसकी पत्नी ज्योतिसिंह परिहार को गिरफ्तार किया है। आरोपी दो करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में फरार थे। विजयनगर पुलिस ने पांच महीने पूर्व धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। आरोपी फर्जी ट्रेडिंग कंपनियां बना कर लोगों से रुपये लेकर फरार थे।
दिसंबर 2022 में राहुलसिंह चौहान,गुंजन गंगवाल,आकाश गंगवाल,चंद्रकांता बाई गंगवाल,दिपेश पहाड़िया,प्रियंका जैन,प्रतिक गंगवाल,पंकज चौहान,पंकज ठाकुर,बाबूसिंह ठाकुर,वीरेंद्र भाटिया,नरेंद्रसिंह सिसोदिया,मनोज चौधरी,लक्की राजपाल आदि ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
आरोपी हेमंत और उसकी पत्नी ने बिजनेस स्काय पार्क में डीडी क्रिएशन,एचएसबी सिक्युरिटी,ओरेट ग्लोबल,डिलाइंट वोकेशन,डिलाइंट सिक्युरिटी के नाम से कंपनी बनाई और लोगों से दो करोड़ रुपये ले लिए। आरोपियों ने दोगुना करने का झांसा दिया और निजी खातों में रुपये जमा करवा लिए। लोग रुपये लेने गए तो बाउंसर ने धमकाया। शनिवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

धोखाधड़ी की आरोपी जीनत रिमांड पर

इंदौर। राऊ पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की आरोपी जीनत पुत्र साजिद हुसैन निवासी वास्तु अपार्टमेंट को रिमांड पर लिया है।पुलिस ने जीनत पर आरिफ पुत्र निशावुद्दीन निवासी राम रहीम कालोनी की शिकायत पर केस दर्ज किया था।पुलिस ने आरोपित से लैपटाप,मोबाइल आदि‍ जब्त कर लिए हैं।