April 23, 2024

उज्जैन। फ्रीगंज में दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में तीसरे दिन पुलिस उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया। गोलीकांड को दो बदमाशों ने अंजाम दिया था। लेकिन हत्या के पीछे षडयंत्रकारी होना सामने आए हैं।
4 मई को मुंगी तिराहे पर राजू पिता शंकर द्रोणावत 40 वर्ष को बाइक पर आए 2 बदमाशों ने गोली मार दी थी। राजू की उपचार के दौरान 2 घंटे बाद मौत हो गई थी। गोली चलाने वालों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसके बाद गोली चलाने वाले जीतू गुर्जर और धर्मेन्द्र की पहचान हो गई थी। दोनों जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले है। दोनों की गिरफ्तारी के लिये एसपी सचिन शर्मा ने एसआईटी बनाई और 10 हजार का इनाम घोषित किया। दूसरे दिन भी गिरफ्तारी नहीं होने पर डीआईजी ने भी सूचना देने वालों को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा कर दी। जांच में सामने आया कि गोलीकांड को षडयंत्र रचकर अंजाम दिया गया है। जिसमें बाबू उर्फ अभिषेक भारद्वाज भी शामिल है। वहीं एक-दो अन्य भी शामिल हो सकते है। बाबू भारद्वाज 2011 में हुए अपहरण का आरोपी है। मृतक उसका केस पार्टनर था, जो जमानत पर रिहा चल रहा था। बाबू नम्बर में पैरोल पर आया था, उसके बाद से फरार चल रहा है। पुलिस गोली चलाने और षडयंत्रकारी रहे बाबू की तलाश में उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुकी है। लेकिन तीसरे दिन भी तीनों गिरफ्त से दूर होना सामने आए है। पुलिस की अलग-अलग 4 टीमें आरोपियो की तलाश में लगी है।