April 27, 2024

उज्जैन। शहर में कानून व्यवस्था और अपराधों पर अंकुश बनाए रखने के लिये शनिवार शाम आईजी-एसपी ने पैदल मार्च किया। पुराने शहर से शुरू हुआ मार्च नए शहर तक पहुंचा और हरिफाटक ब्रिज पर समाप्त हुआ।
पिछले कुछ दिनों से पुलिस मैदान में नजर आ रही है और शाम होते ही चैकिंग पेट्रोलिंग कर रही है। पूरे शहर में कॉ िबंग गश्त भी की जा चुकी है। बीती शाम पुलिस पैदल मार्च पर निकली। जिसकी कमान आईजी संतोष कुमार सिंह ने संभाली और एसपी सचिन शर्मा, एएसपी इंद्रजीत बाकरवाल, सभी सीएसपी के साथ शहर के थाना एसआई, प्रधान आरक्षक हरिफाटक ब्रिज से पैदल नलियाबाखल, तोपखाना, लोहे का पुल, गुदरी, गोपाल मंदिर, बियाबानी, बीमा चौराहा, कोयला फाटक, चामुंडा चौराहा, फ्रीगंज, टॉवर, तीन बत्ती, सिंधी कालोनी, दो तालाब, नानाखेड़ा होता हुआ कवेलू कारखाना होते हुए हरिफाटक पहुंचे। लेग मार्च में घुड़सवार, व्रज, योद्धा वाहन के साथ पुलिस वाहनों का काफिला भी शामिल था। शहर में करीब ढाई घंटे तक पुलिस सड़को पर कानून व्यवस्था बनाने के लिये भ्रमण करती रही।