April 26, 2024

खाचरोद। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा ने बताया कि एच. डी. आर. एफ के माध्यम से 88 लाख रुपए की लागत से नगर में नाले का निर्माण किया जा रहा है कार्य प्रारंभ करने हेतु विधायक दिलीप सिंह गुर्जर जी द्वारा आज रास्ते का अवलोकन किया नगर के बीच नीलकंठेश्वर मंदिर स्थित तालाब का पानी जो बारिश के समय औवर फ्लो होकर मुख्य बाजारों से होता हुवा निकलता था जिससे बरसात के समय रास्ते से निकलने वाले राहगीरों, मंदिर में जाने वाले धार्मिक श्रद्धालुओं, व स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था एवं पानी के साथ-साथ गंदगी एवं बरसात के समय उत्पन्न होने होने वाले छोटे – छोटे जीव की मृत्यु सड़क पर बहने की वजह से निकलने वाले वाहनों से कुचल दिए जाते हैं इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा यह नाला निर्माण किया जा रहा है जो कि नीलकंठेश्वर मंदिर से होते हुए रावतपथ से चोर खाली वाले बड़े नाले में मिलाया जाएगा वही अध्यक्ष भरावा द्वारा बताया की कालोनियों एवं नगर के मध्य बह रही नालियो का जो गन्दा पानी तालाब में मिलता था उसके लिए भी विधायक जी के प्रयास से 1 करोड़ की राशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना, राजेन्द्र धाकड़, दशरथ वाक्तरिया, संजय नंदेड़ा, नारायण मंडावलिया, जितेन्द्र पांचाल, प्रकाश डाबी, लखन गोहर, नमित वनवट,भेरू मदारिया सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।