April 26, 2024

इंदौर। शासकीय स्कूल की महिला शिक्षिका को धमकी का मामला सामने आया है। एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी का केस दर्ज किया है। आरोपित ने पत्र लिख कर धमकाया है। पत्र में पांच लाख रुपयों की मांग की गई है। रुपये न देने पर नौकरी छीन लेने की धमकी दी गई है।मामला तो एक वर्ष पुराना है लेकिन प्रकरण शनिवार रात दर्ज हुआ है। एसआइ कल्पना चौहान के मुताबिक श्रीमति संघमित्रा रोशनसिंह पाल निवासी स्कीम-51 द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। संघमित्रा हाई स्कूल जवाहर टेकरी पर शिक्षिका है। उनका आरोप है कि किसी बदमाश ने घर के दरवाजे पर एक पत्र भेजा था। उसमें लिखा था कि पांच लाख रुपये चाहिए। रुपयों की व्यवस्था नहीं की तो नौकरी छीन लेंगे। मामले में पुलिस को पहले भी शिकायत हुई लेकिन जांच में अपराध सिद्ध होना नहीं पाया था। महिला द्वारा महिला आयोग को शिकायत की गई थी। आयोग ने लंबी छानबीन की। पुलिस और शिक्षा विभाग से पत्राचार किए गए। दबाव के बाद एरोड्रम पुलिस ने शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एसआइ के मुताबिक मामले की जांच चल रही है।
आरटीआइ कार्यकर्ता पर ब्लैकमेलिंग का शक

एसआइ के मुताबिक फरियादी संघमित्रा ने किसी का नाम नहीं बताया है। कई बार कथन लिए लेकिन किसी की भूमिका सामने नहीं आई। पुलिस को उन्होंने यह जरुर बताया कि कुछ लोगों ने आरटीआइ के तहत जानकारी मांगी थी। हालांकि उन्होंने जानकारी भी दे थी, इसलिए ऐसे लोगों पर शक जाहिर किया जा रहा है। एसआइ के मुताबिक मामला काफी पुराना हो चुका है। पुलिस केस दर्ज कर नए सिरे से जांच कर रही है।