रतलाम मंदसौर रोड स्थित नागर आटो पार्टस की दुकान में आग

मन्दसौर। जिले के दलौदा कस्बे में रतलाम मन्दसौर फोरलेन पर स्थित एक आटोपार्टस की दुकान में जबर्दस्त आगजनी हो गई। आगजनी में भारी नुकसान होने की आशंका है, हांलाकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के डेढ घण्टे बाद तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
रतलाम मन्दसौर फोरलेन पर मन्दसौर से करीब बारह किमी पहले दलौदा कस्बे में फोरलेन पर स्थित नागर आटो पार्टस की दुकान में शाम को अचानक से आग की लपटें उठती देखी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटों ने आसपास की कुछ दुकानें को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थी।
आगजनी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल ने मौके पर पंहुच कर घटनास्थल को अपने नियंत्रण में लिया। आसपास की दुकानों को खाली कराया जाने लगा। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दलौदा मेंं फायर ब्रिगेड उपलब्ध नहीं होने से मन्दसौर व आसपास के अन्य स्थानों से फायर फाईटर बुलाए गए।

उल्लेखनीय है कि जिस आटोपार्टस की दुकान में आग लगी उसके संचालक अभिषेक पिता रमेशचन्द्र नागर है। नागर आटोपार्टस में वाहनों के टायर, बैटरियां, इंजीन, आईल जैसी कई ज्वलनशील सामग्रियां होने से आग ने तेजी से विकराल रुप धारण कर लिया और इसी वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।