लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने का कार्य आज से शुरू

इंदौर में लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र भरने का कार्य आज से शुरू हो गया है, इसके लिए बैंकों में सिंगल विंडो व्यवस्था निगम की ओर से की गई है वही कलेक्टर के निर्देश के अनुसार फॉर्म भरने के लिए सेंटर पर आने वाली किसी भी महिला को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए उनके बैठने, छाया, पेयजल आदि के लिए समुचित व्यवस्था की गई।

दरअसल, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलम्बी बनाये जाने के लिये लाडली बहना योजना के अंतर्गत आज से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसमे 30 अप्रेल तक जमा कराए जा सकेंगे। वही इस योजना को लेकर निगम आयुक्त ने बताया की नगर निगम प्रत्येक वार्ड में दो स्थानों पर शिविर लगाकर ये फार्म भरवा रहा है, वही इन शिविर को लेकर सभी अपर आयुक्त को अपने आवंटित जोन क्षेत्र के शिविर पर निगरानी करने के निर्देश दिए है। योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को मिले इसके लिए सभी जोन पर नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जो शिविर में हितग्राहियों को फार्म का वितरण और आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के पूर्ण होने को सुनिश्चित करेंगे।