कालेज चलो अभियान के तहत विद्यालयों में संपर्क

तराना। शासकीय महाविद्यालय द्वरा मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेर्शानुसार कालेज चलो अभियान के तहत तहसील के विद्यालयों से संपर्क किया गया। अभियान के तहत शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय ,शासकीय उ.मा.विद्यालय कनासिया , शासकीय उ.मा.विद्यालय कचनारिया , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नांदेड़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रियदर्शिनी रूपाखेड़ी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपाखेड़ी विद्यालय में संपर्क करते हुए महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रम बीए एवं बीएससी ,छात्रवृत्ति योजना एवं हितग्राही योजना, गांव की बेटी योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं स्टेशनरी , पुस्तकालय एवं वाचनालय की सुविधा, व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आदि की जानकारी दी गई।विद्यालयों में उपस्थित प्राचार्य एवं अध्यापकों ने महाविद्यालय में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा।कालेज चलो अभियान के संपर्क दल में प्रवेश प्रभारी डॉ. नटवरसिंह राठौर, क्रीड़ा अधिकारी अरविंद नागर, डॉ अंकित अग्रवाल शामिल रहे।