स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, देश में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है, जिसे लेकर सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ कोविड-19 का जोखिम तेजी से बढ़ा है और कई राज्यों ने मामलों में वृद्धि की सूचना दी है। इसके बाद केंद्र ने मामलों में अचानक वृद्धि के बीच रविवार को कोविड-19 के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ ही दिन पहले कई राज्य सरकारों को पत्र लिखकर बढ़ते मामलों का मुकाबला करने के लिए परीक्षण, ट्रैक, उपचार और टीकाकरण की पांच-स्तरीय रणनीति का पालन करने के लिए कहा था।
संक्रमण की नई लहर को काबू में रखने के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें कहा गया कि एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि वायरस संक्रमण का संदेह न हो। अन्य संक्रमणों के साथ कोविड-19 के सह-संक्रमण की संभावना पर विचार किया जाना चाहिए। कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स द्वारा जारी संशोधित दिशानिदेशोज्ं में कहा गया है कि हल्के रोग के दौरान कॉर्टिको स्टेरॉयड की सिफारिश नहीं की जाती है।