वर्षाकाल के पूर्व बडे व छोटे नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ

देवास। आगामी वर्षा ऋतु के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया को निगम सीमा क्षेत्र के नालो एवं शहर में स्थित छोटे नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिये गये। निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बडे नालों की सफाई जेसीबी मशीन से की जा रही है साथ ही शहर मे स्थित छोटे नालों व नालियों की भी सफाई की जाएगी। आयुक्त ने बताया कि वर्षा पूर्व शहर मे स्थित छोटे नालों एवं नालियों के उपर जो फसीर्यां रखी गई है उन्हें हटाया जाकर सफाई करवाई जावेगी। छोटे नालों एवं नालियों मे अनुपयोगी कचरा डालने से छोटे नाले बारिश दिनों मे चौक हो जाते है जिससे शहर मे स्थित सडको पर जल जमाव जैसी स्थिती उत्पन्न हो जाती है। जल जमाव से निपटान के लिए शहर के मुख्य बाजारों से निकलने वाले छोटे नाले एवं नालियों की सफाई की जावेगी जिससे वषार्काल मे जल जमाव की स्थिती उत्पन्न नही होगी

You may have missed