दुबई से आए श्रद्धालु ने महाकाल में आधा किलो चांदी का मुकुट चढ़ाया

 दैनिक अवंतिका उज्जैन। दुबई से उंज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालु हर्लिन कौर वर्मा ने 512 ग्राम यानी करीब आधा किलो चांदी से बना आकर्षक मुकुट चढ़ाया। भगवान को मुकुट अर्पित करने के बाद श्रद्धालु ने उसे नंदीहॉल में मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी को सौपा। श्री तिवारी ने दानदाता श्रद्धालु का स्वागत किया। उक्त श्रद्धालु वर्षों से बाबा महकाल के दर्शन हेतु उज्जैन आ रहे हैं। मनोकामना पूर्ण होने पर उन्होंने यह मुकुट भेंट किया।