मतदान दल कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया

ब्यावरा। लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी के लिए विधानसभा के कर्मचारियो का प्रशिक्षण शासकीय महा विद्यालय मे पांच दिवसीय प्रशिक्षण दो पारी मे दिया गया एक कक्ष मे चालीस प्रशिक्षणथियो को प्रशिक्षण प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा जा गया। प्रशिक्षण का निरीक्षण एसडीएम गीतांजली शर्मा द्वारा प्रतिदिन किया। प्रशिक्षण प्रभारी बीईओ दिलीप शर्मा, बीआरसीसी जीके दूबे के निर्देशन मे प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा 29 अप्रैल से 3 मई तक की सम्पूर्ण मतदान प्रकिया को विस्तार से बताया, मतदान सामग्री संख्याक वाली सामग्री 34 प्रारूप की बुकलेट 39 तरह के लिफाफे को शील्ड अनशील्ड करना मॉकपोल मतदान से 90 मिनट पूर्व करना है 9 तरह के वोट किस प्रकार से डाले जाये पीठासीन अधिकारी नंबर 1, 2, 3 के निर्वाचन कार्य समझाये गये पुन: सामग्री जमा करने की प्रकिया बताई मशीन को शील करना। मास्टर ट्रेनर महेश चौहान ने भी मार्गदर्शन दिया प्रशिक्षण प्रमोद खरे, हीरालाल भिलाला, दिलीप कुमार कसेरा, कैलाश सुमन, गिरिराज गुप्ता, मनीष शर्मा, गिरीश शर्मा, प्रमोद सक्सेना, सुरेश वर्मा, मुकेश शर्मा, ब्रज शिवहरे, भरत गोयल, लोकेश आर्य, हरीश सेन के द्वारा दिया गया है।