खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में की तोडफोड़, उतारा तिरंगा
ब्रह्मास्त्र लंदन
खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रिटेन में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग कार्यालय में तोडफोड़ की और वहां फहरा रहा भारतीय ध्वज तिरंगा भी उतार दिया। बताया जा रहा है कि खालिस्तानी समर्थक वारिस पंजाब दे गुट का मुखिया और भगोड़े अमृतपाल सिंह के समर्थन में लंदन में भारतीय उच्चायोग परिसर में तोडफोड़ की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना के बाद भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने ये जानकारी दी है और इस कृत्य की घोर निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि मैं भारत के उच्चायोग के लोगों के खिलाफ और उच्चायोग के परिसर में आज हुए इस शर्मनाक कृत्यों की निंदा करता हूं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उन्होंने ये भी कहा है कि ब्रिटेन के सबसे वरिष्ठ राजनयिक को नई दिल्ली में तलब किया जा रहा है। लंदन में उच्चायोग में प्रदर्शनकारियों द्वारा भारतीय झंडा उतारने की घटना के संबंध में सरकार ने दिल्ली में ब्रिटेन के राजनयिकों को तलब किया।