मामला नाबालिगों के यौन शोषण का आष्टा से हिरासत में आया दण्डी आश्रम का फरार सेवादार

उज्जैन। दण्डी सेवा आश्रम में नाबालिगों से यौन शोषण के मामले में फरार आरोपी सेवादार को पुलिस ने बुधवार-गुरुवार रात आष्टा में दबिश देकर हिरासत में ले लिया। जिसे उज्जैन लाकर पूछताछ की जा रही है। मामले से जुडे आचार्य को जेल भेजा जा चुका है। बड़नगर मार्ग 30 साल पुराने गुरूकुल दण्डी सेवा आश्रम में तीन नाबालिगों के साथ यौन शोषण का मामला मंगलवार शाम सामने आया था। महाकाल पुलिस ने देवास के रहने वाले नाबालिग की शिकायत आश्रम के आचार्य राहुल शर्मा निवासी हासामपुरा और सेवादार अजय ठाकुर आष्टा के खिलाफ पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज किया था। आचार्य की आश्रम के संचालक गजानंद सरस्वती ने गिरफ्तारी करवा दी थी। सेवादार को आश्रम से निकला दिया गया था। जिसकी तलाश में एक टीम आष्टा रवाना की गई थी। जहां से रात में उसे गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया। गुरुवार दिनभर पूछताछ की जाती रही। लेकिन सेवादार अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारता रहा। जबकि नाबालिगों ने साफ बताया था कि सेवादार उन्हे कमरे में बुलाता था और गंदी हरकते करता था। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी। आचार्य ने भी गलत काम करना शुरू कर दिया था। टीआई अजय वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात आचार्य को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। मामले की विवेचना जारी है। आश्रम संचालक से भी पूछताछ कर बयान दर्ज किये जाएगें। उसे नाबालिगों ने मामले से पूर्व में अवगत करा दिया था। जिसके बाद संचालक ने सेवादार को आश्रम से निकाल दिया था। बताया जा रहा है संचालक ने मामले का दबाने का प्रयास किया था। नाबालिगों ने डायल हंड्रेड पर सूचना दी थी, लेकिन इवेंट बड़नगर पुलिस को मिला था, जबकि मामला महाकाल थाना पुलिस के क्षेत्र का था। आश्रम में कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक के बच्चों को पंडिताई की शिक्षा दी जाती है। बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद अभिभावको ने आगामी सत्र से अपने बच्चों की शिक्षा आश्रम में नहीं कराने की बात कहीं है।