April 26, 2024

कार्तिक मेला क्षेत्र में टाटा की मुख्य अंडर ग्राउंड लाइन कार्य के चलते निकल रहे पानी के कारण यात्री एवं शहरवासी हो रहे परेशान

टाटा कंपनी द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत संपूर्ण शहर में अंडरग्राउंड सीवरेज लाइन का कार्य किया जा रहा है शहर में सभी जगह सीवरेज के पानी को शहर से बाहर करने के लिए टाटा द्वारा व्रहद पैमाने पर शहर में अंडर ग्राउंड सिवरेज लाइन डाली जा रही है वहीं दूसरी ओर इन दिनों टाटा कंपनी द्वारा बड़नगर रोड कार्तिक मेला छेत्र मे मुख्य सीवरेज लाइन का कार्य तिर्व गति से किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कंपनी द्वारा भूतल में लगभग तीन से चार मंजिला गहराई में कार्य करते हुए बड़े-बड़े पाइपों को डालने का कार्य किया जा रहा है कंपनी द्वारा इस गहराई में कार्य होने के कारण जगह-जगह से पानी की आव निकल रही है जिसके कारण कार्य करने में कंपनी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है वही कंपनी इस पानी को पंप के द्वारा कार्तिक मेला बड़नगर रोड मुख्य मार्ग पर निकाल रही है यह पानी कार्तिक मेला मंच के सामने से होते हुए संपूर्ण कार्तिक मेला ग्राउंड से होकर सिंहस्थ द्वार छोटी रपट पर आ रहा है कई दिनों से पानी इसी तरह यहां से बह रहा है जिसके कारण छोटी रपट सिंहस्थ द्वार पर पानी के कारण फिसलन सी हो गई है बड़नगर रोड से छोटी रपट पर आने वाले दोपहिया वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना इस चिकनाई के कारण करना पड़ रहा है आए दिन श्रद्धालु अपने दो पहिया वाहन के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं वहीं प्रतिदिन इस राह से निकलने वाले छात्र-छात्राओं को भी कई तरह की घटना दुर्घटना के सामना करना पड़ रहा है तेज गति से आने के कारण एवं मार्ग में मोड होने के कारण दो पहिया वाहन फिसल रहे हैं कंपनी द्वारा यहां से निकलने वाले पानी की किसी भी तरह की निकासी नहीं की गई है क्षेत्र के रहवासी एवं समाजसेवी प्रकाश परमार ने चैनल से चर्चा बताएं कि काफी लंबे समय से टाटा कंपनी द्वारा इस मार्ग पर मुख्य सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है कार्य के चलते कंपनी द्वारा इस गहराई से निकलने वाले पानी को ऐसे ही मुख्य मार्ग पर छोड़ दिया गया है जिसके कारण श्रद्धालु एवं आसपास के रहवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है