पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेसियों के गंदे वचन

पत्रकार वार्ता में भिड़े कांग्रेसी नेता, भाजपा की खामियां गिनाने पहुंचे थे खुद की खामियां बता गए

इंदौर। भाजपा सरकार की खामियां गिनाने इकट्ठा हुए कांग्रेस के नेता बुधवार दोपहर आपस में ही उलझ पड़े। तकरार इतनी तीखी थी कि शब्द मर्यादा की सीमा लांघ गए। पूरा मामला पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की मौजूदगी में हुआ।
भाजपा सरकार की ‘विकास यात्रा’ की खामियां गिनाने के लिए विधायक बाला बच्चन इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे। यहां उनके साथ जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव और प्रदेश प्रवक्ता संतोष गौतम भी थे। प्रेस क्लब में पहुंचते ही शहर कांग्रेस के मोर्चा संगठन व प्रकोष्ठ प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला नहीं हुआ है तो विधायकों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करना था। इस पर गौतम का तर्क था कि यह पूर्व गृहमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस है कोई कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं। संगठन की गाइडलाइन के अनुसार ही नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। ऊंची आवाज में एक-दूसरे को तल्खी भरे शब्दों में धमकाने लगे। जैसे-तैसे समझाकर मामला शांत कराया गया। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में एक छोर पर गौतम तो दूसरे छोर पर यादव बैठे थे। कहासुनी ने पार्टी अनुशासन की पोल खोल दी। इसके पहले भी पूर्व शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जया तिवारी को लेकर भी पार्टी कार्यालय में ही नेत्रियों ने चेहरा काला करने की धमकी दी थी। तब भी संगठन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

You may have missed