हर-हर महादेव फिल्म में उज्जैन की मंडली ने बजाए झांझ-डमरू

– भस्म रमैया भक्त मंडल के मादुस्कर सहित 60 सदस्यों की शूटिंग 
दैनिक अवंतिका उज्जैन।  दक्षिण भारत की फिल्म हर-हर महादेव में उज्जैन की मंडली ने महाकाल की सवारी की तर्ज पर झांझ-डमरू बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया है। फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में हो चुकी है।  जिसमें मंडली के प्रमुख प्रवीण मादुस्कर सहित 60 सदस्य शामिल हुए थे। प्रवीण मादुस्कर ने बताया फिल्म औरंगजेब द्वारा हिन्दू धर्म के दमन पर आधारित है जिसमें साउथ के सुपर स्टार अभिनेता पवन कल्याण व बॉबी देओल मुख्य भूमिका में है। फिल्म में उज्जैन के पंडित बलराम तिवारी मौनी बाबा डमरू वाले, मधुरम सरकार आदि सभी ने अपनी चित परिचित शैली में शिव के प्रिय वाद्य यंत्र डमरू की जोरदार प्रस्तुत दी है। फिल्म का मेगा सूर्या प्रोडक्शन ने हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया है। फिल्म हिंदी सहित 5 भाषा आएगी। 

You may have missed