कल महाशिवरात्रि : 9 दिवसीय महोत्सव में धूमधाम से मनेगा शिव- पार्वती विवाह

बनाए पार्थिव शिवलिंग, फलों के रस से हुआ भगवान का अभिषेक, आज उबटन-लेपन की रस्म

इंदौर। महाशिवरात्रि महोत्सव 9 दिन तक मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि कल शनिवार को है। इसके पूर्व आयोजन में गुरुवार को मंदिरों में भगवान का अभिषेक-पूजन किया गया। साथ ही पार्थिव शिवलिंग निर्माण भी किया गया। कांटाफोड़ शिव मंदिर में महोत्सव के दूसरे दिन मेहंदी लगाई गई। आज सुबह उबटन-लेपन की रस्म हुई। एरोड्रम रोड स्थित विद्याधाम में चल रहे नौ दिनी महाशिवरात्रि महोत्सव में गोघृत से भगवान का अभिषेक किया गया। पं. राजेश शर्मा ने बताया भगवान का फलों के रस से अभिषेक किया गया।
परदेशीपुरा स्थित शिवधाम में पांच दिनी शिव विवाह महोत्सव के दूसरे दिन पार्थिव काली पूजन, नवचंडी पाठ किया गया। सैकड़ों मातृशक्तियों ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। शुक्रवार को हल्दी-तेल व शाम 4 बजे से मेहंदी लगाई जाएगी। मेहंदी गीत गाए जाएंगे।

खजराना मंदिर में बंटेगी 51 क्विंटल फलाहारी खिचड़ी व खीर

खजराना गणेश मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्तों को 51 क्विंटल फलाहारी खिचड़ी प्रसाद एवं 51 लीटर दूध की खीर का वितरण किया जाएगा। इसका निर्माण आज सुबह से शुरू हो गया। भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने बताया प्रसाद वितरण का शुभारंभ कलेक्टर इलैया राजा टी. और निगमायुक्त प्रतिभा पाल शनिवार सुबह 10 बजे पूजा-अर्चना एवं गणेशजी को भोग लगाने के बाद करेंगे।