April 26, 2024

इंदौर-नेमावर रोड की बजाए 5 दिन तक पत्थर मुंडला से कंपेल होते हुए पहुंच सकेंगे वाहन चालक

इंदौर। महाशिवरात्रि पर्व पर देवगुराड़िया स्थित ऐतिहासिक मंदिर में मेले की तैयारी पूरी हो गई है। मेले के चलते हर साल तीन दिनों तक बायपास ब्रिज से देवगुराड़िया तक ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाता है। क्योंकि मेले में बड़ी संख्या में श्रध्दालु आते हैं। साथ ही मेले का मैदान छोटा होने के कारण सड़क पर भी दुकानें लगाई जाती हैं। नेमावर रोड की ओर जाने वाले वाहन चालक पत्थर मुंडला से कंपेल होते हुए जा सकते हैं।
मेले में दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रध्दालु आते हैं। इसके लिए अभी से पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार तीन दिन तक मेला आयोजित होगा। लेकिन जाम की स्थिति बनी तो पांच दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इसके कारण 17 से 21 फरवरी तक ट्रैफिक डायवर्ट करने की योजना बनाई है। पुलिस जवान तेजाजी नगर से ही वाहन चालकों को डायवर्ट मार्ग की जानकारी देंगे। इस मार्ग का उपयोग नेमावर, हरदा, हाटपिपलिया, चापड़ा, खुड़ैल आदि जगहों पर जाने वाले वाहन चालक करते हैं। इस मार्ग पर बड़ी संख्या में बसें भी चलती हैं।

इन मार्गों से कर सकेंगे आवागमन

– पत्थर मुंडला से सनावदिया होते हुए कंपेल और वहां से सीधे नेमावर रोड में शामिल हो सकते हैं।
– रालामंडल से बिहाड़िया होते हुए कंपेल जा सकते हैं।
– रालामंडल से तिल्लौर, पिपल्दा होते हुए भी कंपेल जा सकते हैं।