April 25, 2024

दावे और आपत्तियों से जुड़ी कार्यवाही अंतिम चरण में, भवन अनुज्ञा भी हो जाएगी शुरू

इंदौर। नगर निगम 20 फरवरी से पहले शहर की सौ से अधिक अवैध कालोनियों को वैध करने की स्थिति में आ जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी इंदौर यात्रा के दौरान अवैध कालोनियों को वैध किए जाने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी हासिल की थी। इसके बाद निगम ने 622 में से 106 कालोनियों को वैध करने का ले आउट तैयार कर लिया है। इन कालोनियों के दावे और आपत्तियों से जुड़ी कार्यवाही अपने अंतिम चरण में है ।
इंदौर निगम ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। अवैध कालोनियों को वैध करने संबंधी मसले पर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बैठक भी बुलाई। बैठक के बाद निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शासन की मंशा मुताबिक अवैध कालोनियों को वैध करने संबंधी प्रक्रिया जारी है। अवैध कालोनियों को नियमित करने के साथ नगर निगम यहां विकास कार्यों को भी करने के लिए तैयार है। यहां भवन अनुज्ञा भी जारी करना शुरू कर देंगे। पहले फेस में निगम ने 622 कालोनियां चिन्हित की थी, जिसमें से 106 कालोनियों के फाइनल ले आउट तैयार हैं। 20 फरवरी तक निगम इन 106 कालोनियों को नियमित करने की स्थिति में आ जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी बीईओ को भी निर्देशित किया है कि अब उनके क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण हो रहा है,उस पर सख्त कार्रवाई करें,ताकि भविष्य में अवैध कालोनियां नहीं तैयार हो सके।