April 25, 2024

दलित नेता परमार ने पुलिस को बताए हत्या के असल आरोपियों के नाम , जो पुलिस ने पकड़े उनसे तो हो गया था समझौता

इंदौर। थाना सिमरोल अंतर्गत ग्राम दतोदा निवासी सोनू सांकले पिता किशोर सांकले 14 फरवरी की रात मजदूरी कर अपने साथियों दीपक सोलंकी, निलेश सोलंकी, निखिल जाटव के साथ घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि कार से हुई मामूली टक्कर के बाद विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि वहां स्थित बाबा चौपाटी (ढाबा) पर बैठे कृष्णा यादव, अजय यादव, अनिल यादव, सहित 8 से 10 लोगों ने तलवार लठ्ठ और धारिये से जानलेवा हमला इन मजदूरों पर कर दिया।
मौके पर सोनू सांकले की मौत हो गई और निखिल जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए । दीपक और निलेश सोलंकी ने भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार अपने पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सिमरोल थाना घेरने के उद्देश्य से यहां से अक्रोशित समाजजन सोनू की लाश को लेकर पुलिस थाने ले जाने लगे। एसपी भगवत सिंह बिरदे और थाना प्रभारी रामनारायण भदौरिया ने आश्वास्त किया कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा। पुलिस आपके साथ खड़ी है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तब जाकर परमार ने समाजजनों को समझाइश देकर कहा पहले दाह संस्कार करें ! उसके बाद एफआईआर दर्ज कराएंगे।
दाह संस्कार के बाद सभी समाजजन परमार के नेतृत्व में सिमरोल थाने पहुंचे। यहां एसडीएम अक्षत जैन और एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने अन्य थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। परमार ने उन्हें बताया कि आपने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनसे से तो मृतक का झगड़ा होने के बाद समझौता हो गया था। हत्या करने वाले तो कृष्णा यादव, अनिल यादव, अजय यादव व उसके अन्य साथी हैं।
एसडीएम और एएसपी ने कहा कि घटना स्थल पर मौजूद मृतक के साथी निखिल जाटव, दीपक सोलंकी, निलेश सोलंकी के बयान दर्ज करा दीजिए।
हम धारा 302 में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी करेंगे। पुलिस ने ढाबे से डीवीआर ज़ब्त कर ली हैं। सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर घटना में शामिल अन्य आरोपी भी बढ़ाए जाएँगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से संजय सोलंकी, निलेश चौहान, सुनील हिरवे, अशोक कुमार, जितेन्द्र धानुक, विशाल चौहान, समर्थ सुनेल, राजेश सोलंकी, सहित सैकड़ों की संख्या में दलित समाजजन मौजूद थे।

जुबां ही तो है, फिसल गई…
————————-

सांवेर में मंत्री पुत्र बोले–
आप हम सब के नौकर और हम आपके सेठ..!

सांवेर में मंत्री पुत्र की जुबान ऐसी फिसली कि वे आम जनता को अपना नौकर और खुद को सेठ बता बैठे। दरअसल, सांवेर में विकास यात्रा निकल रही थी और इसमें मंत्री तथा स्थानीय विधायक तुलसीराम सिलावट के पुत्र चिंटू (नीतीश) सिलावट गांव चिमली में भाषण दे रहे थे। चिंटू सिलावट ने कहा कि आप हम सबके हली (नौकर) हो, हम आपके सेठ हैं।
बोलते हुए भी यह बात खुद चिंटू सिलावट को पल्ले नहीं पड़ी, लेकिन इस बात पर भाजपा नेता भारत सिंह चौहान ने गौर कर लिया। वक्त रहते उन्होंने वहीं पर टोकते हुए समझाया।…और जैसे ही चिंटू सिलावट अपनी इस गलती को समझे, उन्होंने आम जनता से तुरंत माफी मांग ली।अपनी ही गलती उन्हें इतनी बुरी लगी कि उन्होंने दूसरी बार फिर माफी मांगी। बहरहाल सांवेर में लोग चुटकी लेकर बात कर रहे हैं।