April 25, 2024

बड़नगर। मध्यप्रदेश काबुली चना एसोसिएशन की वार्षिक बैठक इंदौर के एक निजी होटल में संपन्न हुई। बैठक में दिलीप अग्रवाल, नितेश गोधा, महेश अग्रवाल, विकास जैन एवं आशिष जैन मंचासीन हुए। बैठक में निमाड़ एवं मालवा के काबुली ट्रेडर्स , भारत के प्रमुख एक्सपोर्टर एवं ब्रोकर्स एवं डोमेस्टिक ब्रोकर ने मीटिंग में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज करवाई। मध्यप्रदेश काबुली चना एसोसिएशन के महामंत्री नितेश गोधा (धर्म उत्साही) ने शब्दों के माध्यम से स्वागत भाषण देकर बैठक की शुरूआत की। बैठक की प्रोसिडिंग संस्था अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल द्वारा की गई। संस्था के आय-व्यय का ब्योरा संस्था अकांटिंग मैनेजर श्याम महेश्वरी द्वारा दिया गया। इंटरनेशनल ब्रोकर नवनीत छाबड़ा ने बताया कि वर्ल्ड में काबुली का कैरिओवर ज्यादा नहीं है। संस्था द्वारा काबुली चना की फसल के डाटा ठीक से उपलब्ध हो । फसल एवं काबुली क्षेत्रफल, पैदावार का संपूर्ण आंकड़े हमारे पास होना चाहिए। सदन के समक्ष इंटरनेशनल आंकड़े पेश कर अपने विचार व्यक्त किए। प्रमुख एक्सपोर्टर अनुप वाघेचा ने इंटरनेशनल मार्केट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मार्च महीने में एक्सपोर्ट डिमांड अच्छी रहने की आशा जताई गई। डोमेस्टिक ब्रोकर द्वारा भी मीटिंग में उपस्थिति दर्ज कराई गई एवं वर्ष में अच्छी डिमांड अच्छी रहने की बात कही। प्रमुख काबुली ब्रोकर महेंद्र काला ने बताया कि महाराष्ट्र के माल में एक्सपोर्टर्स का इंटरेस्ट बड़ा है।
इस साल नए नए देशों से काबुली चने मैं पूछ परख हो रही है। भारत विश्व का नंबर वन काबुली एक्सपोर्टर इस वर्ष बन सकता है। काबुली के प्रमुख एक्सपोर्टर मुकेश बंसल ने इस साल एक्सपोर्ट डिमांड अच्छी रहेगी । भारत के मुकाबले मेक्सिको के भाव काफी उच्च स्तर पर चल रहे हैं। जिसका फायदा हमें एक्सपोर्ट के रूप में पूरे वर्ष मिलेगा। बैठक में
राजेंद्र गर्ग, देवेंद्र गर्ग, अंकुर राजकुमार पंड्या, प्रकाश मोदी, राजेश मंगल, सौरभ जैन, उमेश पाटीदार, संजय अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, सुबोध गोली, उमराव जैन, सुमित गर्ग, राम मंडलोई, गौरव मारू, रवि ददरवाल, शैलेंद्र सियाल, अमन बम, अर्पित जैन, कमलेश सुजानमल, सनी बहरानी आदि उपस्थित थे।