झूठी खबर चलाकर महिला पत्रकार ने मांगे 15 लाख

उज्जैन। सरकारी जमीन पर इंद्रालय काटा खबर प्रकाशित कर तथाकथित महिला पत्रकार ने अपने साथी के साथ होटल संचालक से 15 लाख की डिमांड की, बात नहीं बनने पर पीएफआई को फंडिंग करने के मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद दोनों पर ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज कर लिया।
नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि हरिफाटक मार्ग पर होटल इंपीरियल के संचालक सय्यैद आबिद अली पिता सय्यैद इनायत अली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने लीगल भूमि पर इंद्रालय कालोनी का निर्माण किया है। कुछ दिनों से महिला पत्रकार राखी मिश्रा और उसका साथी अजय शर्मा झूठी खबर प्रकाशित करने का दबाव बनाकर 15 लाख की मांग कर रहे है। दोनों ने सरकारी जमीन पर इंद्रालय काटा खबर बनाकर एक बीचवान को बात करने के लिये भेजा था। राखी मिश्रा उनकी होटल आई थी उसके बाद अजय शर्मा भी आया। उन्हे बताया गया कि शिकायत ईओडब्ल्यू में हुई थी जिसकी जांच हो चुकी है। कालोनी शासकीय भूमि पर नहीं है। उसके बाद दोनों ने पीएफआई को फंडिंग करने की खबर बनाकर वायरल की और राखी द्वारा एक फ्लैट के साथ 30 हजार मांगे। शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई। होटल में लगे कैमरे देखे गये। जहां रिकार्डिंग सिस्टम लगा हुआ था। होटल संचालक और खुद को पत्रकार बताने वालों की बातचीत भी मिली। जांच के बाद मामले में दोनों के खिलाफ 384, 385, 120 भादवि में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।