April 27, 2024

उज्जैन। ढांचा भवन में रावण दहन के लिये चंदा वसूली कर रहे हिस्ट्रीशिटर बदमाशों ने तीन दिन पहले लाइट फिटिंग का काम करने वाले को चाकू अड़ाकर बोला था कि जिंदा रहना है तो चंदा देना होगा। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद रविवार-सोमवार रात हिस्ट्रीशिटर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
चिमनगंज थाना एसआई करण खोवाल ने बताया कि तीन दिन पहले ढांचा भवन में रहने वाले कमल जैन को क्षेत्र के हिस्ट्रीशिटर बदमाश मनोहर गुर्जर और उसके कुख्यात पुत्रों रौनक, रोशन और अनमोल ने रोककर चाकू दिखाते हुए रावण दहन के लिये 11 सौ रुपए चंदा मांगा। कमल ने सौ रुपए देने की बात कही तो बदमाशों ने कहा कि जिंदा रहना है तो चंदा देना पड़ेगा। बदमाश 5 अक्टूबर को नगर निगम की जमीन पर रावण दहन का आयोजन कर रहे थे। लाइट फिटिंग का काम करने वाले की शिकायत पर 2 अक्टूबर को चारों कुख्यात बदमाशों के खिलाफ धारा 386, 341, 294, 506, 34 का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। रविवार-सोमवार रात रौनक गुर्जर और मनोहर गुर्जर उनके घर दबिश देकर हिरासत में लिया गया। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। एसआई खोवाल के अनुसार मामले में रोशन और अनमोल गुर्जर फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। जेल भेजे गये रौनक पर 36 से अधिक प्रकरण दर्ज है। वहीं मनोहर गुर्जर पर 8 से 10 संगीन अपराध दर्ज है। चारों बदमाशों को 2 साल पहले पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था, तीन-चार माह पहले ही चारों जमानत पर रिहा होकर आए थे।