April 20, 2024

देवास। शहर में गौरव दिवस को लेकर तीन दिवसीय आयोजन होना है। इसके लिए जिला प्रशासन तैयरियों में जुटा हुआ है। आयोजन के पहले दिन चुनरी यात्री में मुख्यमंत्री का आगमन होना है। इसको लेकर भी जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है। उक्त कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से होना है जहां मुख्यमंत्री की सभा होगी। इस मैदान पर पूर्व से शहर के खिलाड़ी प्रतिदिन विभिन्न खेलों का अभ्यास करते हैं। शुक्रवार को डोन लगाने के लिए टीम पहुंची जहां मैदान में गड्ढे भी किए गए, इसके साथ ही भारी वाहनों के प्रवेश से मैदान की हालत क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त आयोजन को खिलाडि?ों के लिए बने मैदान पर ना किया जाकर अन्य स्थान पर आयोजन की मांग को लेकर ज्ञापन कलेक्टर के नाम दिया गया।
आगामी दिनों में नवरात्रि पर्व के साथ तीन दिवसीय गौरव दिवस का आयोजन शहर में किया जाना है, जिसकी तैयारी जारी है। उक्त आयोजन में चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे। आयोजन शहर के एबी रोड़ स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में होना तय हुआ है। जिसके लिए जिला प्रशासन तैयरियों में जुटा हुआ है। मैदान में शहर के कई खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यास करते हैं। शुक्रवार दोपहर में जिला प्रशासन के द्वारा डोन लगाने की शुरूआत की गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर इसका विरोध हुआ। कुछ देर के बाद अचानक डोन लगाने के लिए मना कर दिया गया, किंतु तुरंत ही डोन लगाने के लिए प्रशासन के द्वारा आदेश दे दिए गए। इस बीच मैदान के बाहर प्रतिदिन अभ्यास करने वाले खिलाड़ी मौजूद थे, उन्होनें भी इसका विरोध करना चाहा लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर वे कुछ ना बोल पाए। इसके विरोध में कुछ खिलाडि?ों के साथ खेल संगठन के पदाधिकारी खिलाड़ी व पार्षद अनुपम टोप्पो के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें उक्त आयोजन अन्य स्थान पर करने के लिए ज्ञापन कलेक्टर के नाम दिया। इस संबंध में अनुपम टोप्पो ने बताया कि आम सभा के लिए लगाए जाने वाले डोन से मैदान में गड्ढे हो जाएंगे, मैदान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो जाएगा। उन्होनें बताया कि प्रतिदिन यहां पर 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिदिन सुबह और शाम को अभ्यास करते हैं। उन्होनें मांग की कि मैदान का उपयोग रानीतिक कार्यक्रम के लिए ना करें। उन्होनें कहा कि पूर्व में उच्च न्यायालय द्वारा भी खेलों के मैदान पर राजनैतिक कार्यक्रम न करने के आदेश दिए है। ज्ञापन देने के साथ खिलाडि?ों और संगठन के लोगों ने मांग की है कि आयोजन अन्य स्थान पर करें, ताकि खिलाडि?ों का मैदान खराब ना हो।