April 24, 2024

सुसनेर। लंबे समय से हल्का पटवारी के द्ववारा किसानों का काम नही करने,काम की एवज में राशी की मांग करने तथा अभद्र व्यवहार को लेकर की जा रही शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने पर शुक्रवार को समीप के ग्राम मोडी के किसानों का गुस्सा सामने आया। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष पहुंचकर शिकायती आवेदन तो दिया ही सही पटवारी के द्ववारा किसानों के साथ किए जा रहे अत्याचार की बाते भी अधिकारियों के समक्ष रखी। ग्रामीणों का कहना हैं कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान योजनाओं का लाभ लोगों के मिले इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम चल रहा हेँ तो दूसरी और उनके अधिकारी कर्मचारी किसानों के साथ अभद्रता करने के साथ ही काम की एवज में बडी रकम मानगे नही चूक रहे हैं। एसडीएम सोहन कनास एवं नायब तहसीलदार देवेन्द्र धानगढ को दिए आवेदन में बताया गया है कि हल्का नंबर 16 के पटवारी पवन भालोट पटवारी के रूप में पदस्थ हैं। किन्तु उक्त पटवारी कभी भी समय पर नही आते हैं। किसानों का काम समय पर नही करते हैं। किसानों से काम की एवज में अवैध रूप से राशी की मांग करते हैं। एवं पैसा नही देने पर वह हम किसानों से अभद्र व्यवसहार भी करते हैं। धकमी देते हैं कि बिना पैसे के कोई काम नही होता हैं। उक्त पटवारी के द्ववारा छोटे छोटे काम के लिए अधिक राशी की मांग की जाती हैं। ग्रामीणों ने आवेदन में उक्त पटवारी को उनके हल्के से हटानें की मांग की हैं।