April 19, 2024

सारंगपुर। इन दिनों पशुओं में विशेष रूप से गोवंश में लंपी वायरस बीमारी को लेकर पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। विभाग के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. अमित शाक्य ने बताया कि सारंगपुर ब्लाक के लिए 3 हजार 300 टीके वायरस से बचाने के लिए गोवंश के लिए उपलब्ध हुए है। इन टीको को पशुपालकों के घर जाकर और गौशाला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को निशुल्क टीके लगाए जा रहे है। गुरुवार को टीके प्राप्त हुए थे और शुक्रवार को विभाग की 5 टीमो ने क्षेत्र की 11 गोशालाओं में पहुंचकर 1340 गोवंश का टीकाकरण पुरा कर दिया है और लगातार टीकाकरण का कार्य जारी है। साथ ही जिन पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण पाए जा रहे है। उन्हें अन्य जानवरों से अलग रखने कि सलाह पशु पालकों को दी जा रही है। क्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग टीम ने गोसेवकों के साथ गोशाला पहुंच कर टीके लगाने के साथ गोसेवकों को समझाइश और जरूरत पड़ने पर दवा देकर उपचार किया गया।
इन गोशालाओं में टीकाकरण
डॉ. शाक्या ने बताया कि हमारी 5 टीमों ने उदनखेड़ी की दो गोशालाओ में 160 टीके लगाए। जबकि मऊ की दो गोशालाओ में 260, भैंसवामाता की दो गोशालाओ में 240, धामंदा की एक गोशाला में 200, घट्टिया में 100, टीकोद में 140, जबर्दी में 100 तथा सुल्तानिया गोशाला में 140 गोवंशी पशुओं का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को शेष बची तीन गोशाला जिसमें लीमाचौहान, संडावता और मेहरीमोटी के गोवंशी पशुओं का टीकाकरण होगा। टीकाकरण में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित शाक्या, एवीएफओ निर्मल कासदे, संडावता सुरेश दांगी, धामंदा प्रेम किशोर, सारंगपुर अशोक कुमार, आशारेटा रामेश्वर जांगड़े, अनूप शर्मा, शिवनारायण परमार, कैलाश मालवीय, राकेश जायसवाल, रविंद्र जोशी, ओमप्रकाश तिवारी, घनश्याम नागर, विष्णु नागर, बालकिशन, पवन पाटीदार, राधेश्याम राजपूत, सुरेश पांडे, ओमप्रकाश धाकड़, संतोष राजपूत, विजय लोधी, पुरुषोत्तम नागर, रवि धनगर, योगेंद्र कुमार, श्याम परमार आदि शामिल थे।