April 19, 2024

रुनीजा । गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने का सिलसिला अंचल में लगातार जारी हैं ।मंदिर आश्रम एवं गुरुओं के द्वार पर गुरु भक्तों द्वारा पहुंचकर गुरुओं की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा है ।वही विद्यालयों में भी गुरु पूजन कर पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुनीजा में कक्षा 6 टी से लगाकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य बीएल पाटीदार ने की सबसे पहले माता सरस्वती का पूजन कर उत्सव का शुभारंभ किया गया ।उसके बाद कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों का पूजन कर उन्हें फूल व कलम बैठकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक गोपाल प्रजापत ,प्रधानाध्यापक बीएल मकवाना, विजय माहेश्वरी, राजेश वानखेडे, उच्च श्रेणी लिपिक महेंद्र पटेल के अलावा वरिष्ठ शिक्षिका मोना सोनी, आरती भटनागर ,रेखा शिंदे, राजेन्द्री चौबे ,दीपिका कुमरावत, व्यायाम निर्देशक डीआर खटोलिया सहित विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र महेंद्र भाटी एवं छात्रा आरती डोडिया द्वारा किया गया उक्त जानकारी महिपाल सिंह सिसोदिया द्वारा दी गई ।