महिदपुर : ओणम पर्व एवं रक्षा सूत्र निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

महिदपुर । संत जोसेफ कॉन्वेंट विद्यालय महिदपुर में विद्यालय प्राचार्य सोबी थोमस सर के मार्गदर्शन में विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ ओणम पर्व मनाया। इस अवसर पर परंपरानुसार दक्षिण भारतीय शिक्षकों ने फूलों से भव्य रांगोली का निर्माण किया। संस्था प्रबंधक फादर जार्ज वडक्केल ने इस अवसर पर ओणम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ओणम एवं रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। प्रबंधक ने भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक इस पर्व पर प्रत्येक छात्र को बिना किसी भेदभाव के समाज की सभी बहनों की रक्षा एवं सम्मान का संकल्प करने का संदेश दिया। इस अवसर पर रक्षा सूत्र निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। जानकारी प्राचार्य सोबी थोमस ने दी।

You may have missed