मिर्जापुर सीजन 3 : ठीक हो गया गुड्डू भइया का पैर

सामने आईं सीजन 3 की शूटिंग की तस्वीरें

नई दिल्ली। अमेजन प्राइम की मोस्ट पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन बहुत जल्द आने वाला है। मिर्जापुर सीजन 2 में हमने देखा कि किस तरह गुड्डू भइया ने अपना बदला पूरा किया और कालीन भइया को धूल चटाकर किंग आॅफ मिर्जापुर बन गए। अली फली की शादी की खबरों के बीच सीरीज के तीसरे सीजन से जुड़ी एक धमाकेदार खबर सामने आई है। अली फजल के फैन पेजों पर मिजार्पुर सीजन 3 की शूटिंग की दौरान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि इस सीजन में गुड्डू भइया यानि अली फजल का पैर पूरी तरह ठीक हो जाएगा। मालूम हो कि सीजन 2 में वह ज्यादातर वक्त हाथ में बैसाखी लेकर ही नजर आए। इसकी वजह थी उनके पैर में लगीं गोलियां। मिजार्पुर सीजन 1 में ही मुन्ना भइया (दिव्येंदु शर्मा) ने बबलू और स्वीटी की हत्या कर दी थी और गुड्डू के पैरों में कई गोलियां मारीं। इसके बाद दूसरे सीजन में गुड्डू भइया ने अपना बदला पूरा किया और दर्शकों का फीडबैक ऐसा रहा कि उन्हें पहला सीजन दूसरे सीजन से कहीं ज्यादा जोरदार लगा।
अब तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

 

Author: Dainik Awantika