March 29, 2024

उज्जैन। नवग्रह शिव मंदिर से सौ वर्ष पुराना शिवलिंग उखाड़ने वाले का मस्जिद में लगे कैमरे से मिले सुराग के बाद पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी योग शिक्षक है और भतीजी की मौत से आक्रोशित होकर घटना को अंजाम दिया था। भाटपचलाना टीआई संजय वर्मा ने बताया कि 8-9 अगस्त की रात गांव रुनिजा-माधोपुरा मार्ग पर बने नवग्रह शिव मंदिर में लगा सौ वर्ष पुराना शिवलिंग अज्ञात व्यक्ति ने उखाड़ कर गायब कर दिया था। घटना के बाद माधोपुरा में रहने वाले तेजराम पिता हेमराज नागर की शिकायत पर धार्मिक भावना को भड़काने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। शिवलिंग मंदिर के पीछे झाड़ियों से मिल गया। जिसे गांव वालों को पुन: स्थापना के लिये सौंप उखाड़ने वाले की तलाश शुरू की गई। मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर बनी मस्जिद पर लगे कैमरे देखे गये। जिसमें 8 अगस्त की रात 9.35 मिनिट पर संदिग्ध मंदिर की ओर जाता दिखा, जो 10 मिनिट बाद ही वापस आता देखा गया। जिसकी पहचान करने पर गांव रुनिजा का रहने वाला योग शिक्षक होना सामने आया। पुलिस उसके घर पहुंची और पड़ताल शुरू की। इस दौरान सामने आया कि उसके घर के मंदिर से भी शिवलिंग गायब है। परिजनों से पूछताछ कर उसे कुछ देर की तलाश के बाद गांव से ही हिरासत में ले लिया गया। जिसने पूछताछ में मंदिर और घर का शिवलिंग उखाड़कर फैंकना कबूल कर लिया। 48 घंटे में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आने के बाद बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।