गर्दन कटी लाश की नहीं हुई शिनाख्त

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन। सी-केबिन रेलवे पटरी से शुक्रवार सुबह एक युवक की गर्दन कटी लाश स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी ने बरामद की थी। जिसकी शनिवार दोपहर तक शिनाख्त नहीं हो पाई। एएसआई केसी टंडन ने बताया कि पहचान नहीं होने पर शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाया गया है। मृतक ने मालगाड़ी के नीचे आकर जान दी थी।

Author: Dainik Awantika