April 26, 2024

उज्जैन। क्राइम ब्रांच और नागझिरी पुलिस ने कार में सवार 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश खेतों में लगी विद्युत मोटरों की कॉपर केबल चोरी करने की वारदात को अंजाम देते थे। कार से 80 किलो केबल जब्त की गई है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि 10 अगस्त की रात सूचना मिली थी कि इंदौर से आ रही कार क्रमांक एमएच 04 डीजे 9093 में चोरी का माल भरा हुआ है। जिसे बेचने की फिराक में कुछ लोग निकले है। सूचना पर नागझिरी पुलिस टीम के साथ घेराबंदी गई। मालनवासा क्षेत्र में कार को रोका गया, जिसमें 6 लोग सवार थे। सभी को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली गई। डिक्की में कॉपर (तांबा) केबल के चार थैले भरे होना सामने आए। सभी को थाने लाकर पूछताछ करने पर सामने आया कि 20 दिन पहले ग्राम करोंदिया के पांच खेतों में लगी पानी की मोटर से केबल काटकर चुराई थी, जो 80 किलो के करीब है। केबल चोरी का खुलासा होने पर बदमाशों की कार जब्त कर नागझिरी पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।