राज्यमंत्री परवार ने लगवाया कोरोना का बूस्टर डोज

अजय कुशवाह

शुजालपुर। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इन्दरसिंह परमार ने अपने गृह ग्राम पोचानेर में कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज लगवाया और डोज लगवाने के लिए लोगो से अपील की, उन्होंने कहा कि प्रिकॉशन डोज लगवाना जरूरी है तभी कोविड से सुरक्षा पूरी होगी। बताया जाता है कि कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी पात्र वयस्कों को 15 जुलाई से 30 सितंबर तक नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाए जा रहे है।

Author: Dainik Awantika