पुलिस गिरफ्त से भाग था डकैती की योजना का आरोपी

उज्जैन। जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर एक बदमाश को पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागता देख परिसर में खड़े पत्रकारों ने पकड़ने के लिये दौड़ लगा दी। बदमाश को एक इलेक्ट्रानिक चैनल के रिपोर्टर ने पकड़ लिया। बदमाश ने रिपोर्टर को गिराकर घायल कर दिया। तभी दूसरे पत्रकार साथियों ने उसे दबोच लिया। दोपहर में मीडियाकर्मी साथी के पिता का आकस्मिक निधन होने पर कई पत्रकार जिला अस्पताल पहुंचे थे। रिमझिम बारिश होने पर सभी आरएमओ कार्यालय के सामने शेड के नीचे खड़े थे। उसी दौरान महाकाल थाना पुलिस की गाड़ी 2 बदमाशों को न्यायालय में पेश करने से पहले मेडिकल परीक्षण कराने के लिये लेकर आई थी। आउटडोर कक्ष के सामने गाड़ी धीरे होते ही पीछे बैठे एक बदमाश कूद गया और अस्पताल के पिछले रास्ते से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस गाड़ी से बदमाश को कूदता देख आरएमओ कार्यालय के सामने खड़े इलेक्ट्रानिक चैनल के रिपोर्ट संतोष कृष्णानी ने घटनाक्रम देखा तो साथियो को आवाज लगाकर बदमाश के पीछे दौड़ लगा दी। उन्होंने बदमाश को पकड़ लिया लेकिन बदमाश ने उन्हें गिराकर घायल कर दिया। तभी पीछे से आये कैमरामेन संदीप गोस्वामी, पुष्करण दुबे, सचिन सिन्हा और मनोज कुशवाह, धर्मेन्द्र पंड्या ने बदमाश को दबोच लिया। पुलिसकर्मी भी भागते हुए आ गये। बदमाश को पकड़ा गया और रिपोर्टर को उठाया गया। उनकी कमर में चोंट आ चुकी थी। अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने कुछ दिन आराम करने की बात कहीं। मीडियाकर्मी उन्हें घर लेकर पहुंचे। घटनाक्रम में रिपोर्टर का मोबाइल और चश्मा टूट गया।