साले ने चुराई थी जेसीबी, ग्राहक तलाश रहा था जीजा

उज्जैन। प्रवाह पेट्रोल पम्प के सामने से 16 लाख कीमत की जेसीबी शाजापुर से आये बदमाशों ने चुराई थी। कैमरे से मिले सुराग के बाद एक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। 2 की तलाश में टीम लगी है। चोरी में जीजा-साले की भूमिका सामने आई है। 16-17 जुलाई की रात मक्सीरोड प्रवाह पेट्रोल पम्प के सामने से जेसीबी क्रमांक एमपी 42 डीए 0498 चोरी हो गई थी। पंवासा पुलिस ने पांच दिन बाद शाजापुर के मोहन बडोदिया से विरेन्द्र नरवरिया को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर 16 लाख कीमत की जेसीबी बरामद कर ली गई। वीरेन्द्र से पूछताछ में सामने आया कि जेसीबी चोरी उसके साले रामेश्वर और दोस्त अर्जुन ने की थी। उसे ग्राहक तलाशकर बेचने के लिये दी थी। रामेश्वर ने जेसीबी पर लिये नम्बर दूसरे लिख दिये थे, वहीं पहचान छुपाने के लिये कांच पर गुर्जर और देवशक्ति लिख दिया था। रामेश्वर और अर्जुन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। विरेन्द्र को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेशकर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। जिससे फरार साले और उसके दोस्त की जानकारी जुटाई जा रही है। पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि जेसीबी बरामद करने में एएसआई सुरेशकुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज पटेल, नितिन चौहान, आरक्षक वीरेन्द्रसिंह, सुनिल भदौरिया, भानूप्रतापसिंह, सैनिक जितेन्द्र थावलिया की भूमिका सराहनीय रही है।