अब बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं कर पाएगे चारधाम यात्रा

नई दिल्ली। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा इन दिनों जारी है, जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। बैठक में मुख्य सचिव ने तय किया कि रजिस्ट्रेशन के बिना किसी श्रद्धालु को चारधाम की यात्रा के लिए एंट्री नहीं दी जाएगी। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण अव्यवस्था पैदा हो रही है, जिसे दुरुस्त करने के लिए दो दिन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद किए गए है।