April 26, 2024

उज्जैन। शहर में प्रतिदिन जल प्रदाय करने वाला गंभीर डेम अपनी क्षमता का 48 प्रतिशत भर चुका है। वर्षाकाल को डेढ़ माह का समय शेष है इस दौरान डेम अपनी क्षमता को पार कर लेगा। जिसमें इंदौर के यशवंत सागर डेम की भूमिका सबसे बड़ी रहेगी। बुधवार शाम को डेम में 1072 एनसीएफटी पानी संग्रहित हो चुका था। शहर की प्यास बुझाने के लिए वर्ष 1992 में गंभीर डेम का निर्माण किया गया था। 2250 एमसीएफटी क्षमता वाले डेम से प्रतिदिन 7 से 8 एमसीएफटी पानी जलप्रदाय के लिए सप्लाय किया जाता है। पिछले वर्ष अगस्त माह में गंभीर अपनी क्षमता के साथ लबालब हो गया था जिसके चलते इस वर्ष जल संकट नहीं रहा था। वर्षाकाल की शुरुआत हो चुकी है, मानसून पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। गंभीर में भी पानी की आवक शुरू हो चुकी है। बुधवार को डेम में क्षमता का 48 प्रतिशत जल संग्रहित हो चुका था। डेम प्रभारी आर. के. चौबे के अनुसार मंगलवार सुबह इंदौर के यशवंत सागर डेम का गेट नंबर 4 खोला गया था जिसके बाद गंभीर में 300 एमसीएफटी से अधिक पानी की आवक हुई है। बारिश को अभी डेढ़ माह का समय शेष है अगस्त माह तक डेम अपनी क्षमता से लबालब भरा हुआ नजर आएगा। प्रभारी के अनुसार बुधवार को पानी की आवक काफी कम हो चुकी थी।