झमाझम बारिश से शिप्रा हुई लबालब : गंभीर बांध में भी 24 घंटे में बढ़ा 20 दिन का पानी

उज्जैन। मानसून आगमन के बाद मंगलवार को पहली बार शहर में झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश से शहर की सड़कों पर पानी भरा गया, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही बारिश का पानी निचली बस्तियों में भी भरा गया।कई लोगों के घरों भी बारिश का पानी भरा जाने से दिनभर बर्तनों की मदद से पानी निकालते रहे। बारिश इतनी तेज थी शिप्रा नदी लबालब भरा गई और रामघाट पर पानी भरा गया, जिसे देखने के लिए लोग रामघाट पर पहुंचे।
इधर बुधवार की सुबह इस सीजन में पहली बार गंभीर बांध से खुशखबर आई है। शहर में जलप्रदाय के मुख्य स्त्रोत गंभीर बांध में 24 घंटे की अवधि के दौरान लगभग 118 एमसीएफटी पानी बढ़ गया है। इतना पानी शहर में लगभग 20 दिन तक सप्लाय किया जा सकता है। इस सीजन में गंभीर बांध में पानी की यह पहली बढ़त दर्ज हुई है। मंगलवार की सुबह बांध का जलस्तर 259 एमसीएफटी था, बुधवार की सुबह यहां 377 एमसीएफटी पानी मापा गया है। मंगलवार की दोपहर गंभीर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में करीब 2 इंच बरसात होने की वजह से बांध में तेजी से पानी बढ़ा है।