April 28, 2024

ऐन वक्त पर पार्षदों की सूची जारी होने से निर्वाचन कार्यालयों में भीड़,

दोपहर 3 बजे तक भर सकेंगे, 20 जून को जांच होगी; 22 को ‘नाम वापसी’

भोपाल। इंदौर ,उज्जैन, देवास, भोपाल सहित नगरीय निकाय चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में महापौर और पार्षदों के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। 18 जून को दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे। 20 जून को इनकी जांच होगी। 22 जून को ‘नाम वापसी’ होगी। ज्यादातर नगर निगमों में कल तक बहुत कम नामांकन जमा हुए थे। पार्टियों के जल्दी टिकट तय नहीं करने के कारण यह स्थिति बनी है। उन्हें दोपहर 3 बजे से पहले हर हाल में रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में पहुंचना होगा। महापौर के अलावा पार्षदों द्वारा नामांकन भरने के लिए सभी पार्टियों और निर्दलीयों के निर्वाचन कार्यालय पहुंचने से भारी भीड़ नजर आ रही है।