April 19, 2024

उज्जैन। नशे में चाकू लहराकर दहशत फैला रहे अधेड़ बदमाश को तराना पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तो 19 साल से फरार पांच हजार का इनामी होना सामने आया। एनडीपीएस एक्ट में मनासा नीमच पुलिस को उसकी तलाश थी।
तराना टीआई भीमसिंह पटेल को लोगों ने सूचना देकर बताया कि बस स्टेंड पर एक बदमाश नशे की हालत में चाकू लहराकर दहशत फैला रहा है। सूचना पर बदमाश को पकडऩे के लिये एसआई बाबूलाल चौधरी, एएसआई रमेशचंद्र सेन, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र पटेल, मानसिंह महेश को रवाना किया गया। बदमाश पुलिस को देख समीप तालाब की पाल तक भाग गया था। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया तो 9 इंच लम्बा चाकू बरामद हुआ। जिसे थाने लाया गया। उसका नाम राजेश पिता रामनाथ खटीक 47 निवासी मिसरोली झालावाड़ राजस्थान सामने आया। झालावाड़ से तराना आने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि 19 साल से मादक पदार्थ मामले में एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में घूमकर फरारी काट रहा है। नीमच की मनासा पुलिस उसे पकडऩे के लिये गांव मिसरोली में बार-बार दबिश देती है। कुछ दिन पहले ही तराना आया था। चाकू बरामद होने पर बदमाश के खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।