आभूषणों के साथ घर में रखी बाइक ले भागे बदमाश

उज्जैन। चारधाम की यात्रा पर गये परिवार के घर बदमाशों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश आभूषणों, नगदी के साथ बाइक भी अपने साथ ले गये। नागझिरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
किशोर न्यायालय के पीछे मालनवासा में रहने वाले बद्रीलाल पिता मोतीसिंह आंजना परिवार चारधाम की तीर्थ यात्रा पर गया हुआ है। उन्होने घर की देखरेख के लिये कुछ ही दूरी पर रहने वाले भतीजे संजय पटेल को बोला था। 15 दिनों से रोज सुबह-शाम उनके घर आ रहा था। मंगलवार को उसने अंकल बद्रीलाल के मकान में चोरी होने की शिकायत नागझिरी थाना पुलिस को दर्ज कराई। प्रधान आरक्षक विनोद खराड़े मौके पर पहुंचे और बद्रीलाल से मोबाइल पर संपर्क किया। परिवार ने बताया कि घर में पांच हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण और बाइक रखी हुई थी। जांच में आभूषण, नगदी और बाइक नहीं मिली।

You may have missed