March 19, 2024

19 जून को होंगे हाई प्रोफाइल चुनाव, दोनों पैनल के उम्मीदवार मैदान में

ब्रह्मास्त्र इंदौर । शहर के जाने-माने यशवंत क्लब का सालों पुराना नियम इस साल टूटने जा रहा है। दरअसल क्लब के चुनाव इस साल 19 जून यानी महीने के तीसरे रविवार को होने वाले है। यशवंत क्लब नियमों के अनुसार क्लब के चुनाव हर दो साल में जून के आखिरी रविवार को होते है। लेकिन इस बार यह चुनाव 19 जून को होंगे। 19 जून को चुनाव होने के पीछे की वजह मप्र में 25 जून को होने वाले पंचायत चुनाव है।
2 साल में होने वाले क्लब के चुनाव कोरोना संक्रमण के कारण 2020 में नहीं हो सके थे, इसलिए यह चुनाव अब 2024 में किए जा रहे है। 19 जून को होने वाले चुनाव को देखते हुए क्लब के दोनों ही पैनल ने अपने- अपने सभी 9 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। क्लब में लगभग 4 हजार 5 सौ से अधिक मतदाता हैं और औसतन हर चुनाव में 2500 तक वोटिंग होती है।

ओल्ड डेलियंस पर खासा ध्यान

इस बार भी पम्मी और टोनी की पैनल मैदान आमने सामने है। दोनों पैनलों ने उम्मीदवार घोषित करने में वोट बैंक पर खासा ध्यान दिया है। क्लब में ओल्ड डेलियंस के 800 से अधिक वोट हैं, इसी को देखते हुए पम्मी ने 2 ओल्ड डेलियंस को तो टीम सचदेवा ने 3 ओल्ड डेलियंस को मैदान में उतारा है।